मुसलमान खराब हो सकता है, इस्‍लाम नहीं : मुफ्ती मंजूर

  • 4 years ago
मज़हब के नाम पर कब तक भड़काएंगे? हिंदू पर्व मनाने से इस्लाम कैसे खतरे में? इस पर मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मंजूर ने कहा, मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि आप मुसलमान को तो खराब कह सकते हैं लेकिन इस्लाम को खराब नहीं कह सकते. अगर कोई मुसलमान इस्लाम के नाम पर किसी हत्या कर दे तो यह बहुत ही निंदनीय है लेकिन कोई इस्लाम को गलत ठहराए ये गलत है. आप उस मुसलमान को कठघरे में खड़ा कीजिए लेकिन आप इस्लाम पर सवाल कैसे खड़ा कर सकते हैं.#कट्टरपंथ_को_पूजा-पाठ_से_डर #DeshKiBahas