Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11/18/2020
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी अब्दुल लतीफ मीर व मो. अशरफ खटाना को आतंकी ट्रेनिंग के लिए दिल्ली से देवबंद जाना था. देवबंद में इनको हथियार चलाने और विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग दी जानी थी. देवबंद में ट्रेनिंग के बाद ये आतंकी नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की फिराक में थे. दिल्ली पुलिस दिल्ली व यूपी में छिपे इनके संपर्कों की तलाश कर रही है. पाकिस्तान में बैठे जैश के हैंडलर ने इनको  कहा था कि देवबंद में उन्हें उनका आदमी मिलेगा जो आतंक की छोटी ट्रेनिंग दिलवाएगा. इसके बाद बड़ी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भिजवाएगा. दोनों युवक करीब आठ महीने पहले जेहादी बने थे अब दौरा-ए-खास की ट्रेनिंग लेकर आतंकी बनना चाहते थे.
#Delhi #terroristarrest #Alertindelhi #Deoband

Category

🗞
News

Recommended

19:27