Coronavirus India Update: Recovery Rate 93 Percent से ज्यादा, 12 करोड़ 65 लाख टेस्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona virus outbreaks in the country are increasing day by day. On Tuesday, the Ministry of Health reported that 94 deaths per 10 lakh population have been recorded in India. The Health Ministry has said that 12 crore 65 lakh tests have been done so far. The cumulative positivity rate is 7 percent. The daily positivity rate for the past week is 4.1 percent. The recovery rate has reached more than 93 percent.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 94 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 12 करोड़ 65 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी है। पिछले एक सप्ताह का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.1 फीसदी है। रिकवरी रेट 93 फीसदी से अधिक पहुंच गया है।

#Coronavirus #RecoveryRate #oneindiahindi