महिला की झूठी शिकायतो से परेशान राजीव नगर के रहवासियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

  • 4 years ago
उज्जैन। महिला की झूठी शिकायतो से परेशान होकर, राजीव नगर के रहवासियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन। आगर रोड स्थित राजीव नगर के रहवासियों ने आज दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल पर अतिरिक पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि हमारे मोहल्ले में रहने वाली हमारी पड़ोसी प्रेमलता पति शंकरलाल चौहान आए दिन पूरे मोहल्ले की झूठी शिकायत चिमनगंज थाने व सीएम हेल्पलाइन पर करती है, जिससे कि पुलिस हमे बार बार परेशान करती है। बीती रात भी महिला द्वारा झूठी शिकायत की गई, जिससे की मोहल्ले के 5-6 व्यक्तियो को पुलिस उठाकर थाने ले गयी। झूठी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाए।