पाक जेल में सजा काटकर 28 साल बाद घर लौटे पिता के गले लगकर रो पड़ी बेटी

  • 4 years ago
कानपुर। 28 साल पाकिस्तान में रहकर और जासूसी के आरोप में वहां की जेल में 8 साल की सजा काटकर 58 साल के शमसुद्दीन कानपुर में अपने घर लौटे तो खुशी के मारे परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। बेटियां पिता को गले से लगाकर रो पड़ीं तो बहन खुशी के मारे बेसुध हो गईं। शमसुद्दीन का स्वागत करने पूरा कंघी मोहाल मोहल्ला उमड़ पड़ा। घरवालों ने शमसुद्दीन को मिठाई खिलाकर अंदर प्रवेश कराया। शमसु्द्दीन 26 अक्टूबर को पाकिस्तान से स्वदेश लौटे थे तो उनको अमृतसर में क्वारंटाइन में रखा गया था। कानपुर पुलिस शमसुद्दीन को लाने कानपुर गई थी। वहां से कानपुर आने पर सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने उनका स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।