Pune: पिता ने बेटी के लिए खुद ही बना दी Toy Car, चाइनीज खिलौनों का किया बहिष्कार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The toy car seen in the photographs is not from any foreign company but an Indian father has made it for his daughter himself. The father has not only made an automatic toy car for his daughter but has also stressed the boycott of Chinese toys. Let me tell you this is the case of Pune, where the 6-year-old Tanjila went to Mumbai with her family, she got upset after seeing children driving toy cars in a mall there. The little Tanjila insisted on a toy car from her father. After which Javed Sheikh started making toy cars for his beloved.

तस्वीरों में दिख रही ये टॉय कार किसी विदेश कंपनी की नहीं बल्कि एक भारतीय पिता ने अपनी बेटी के लिए खुद बनाई है। पिता ने ना सिर्फ अपनी बेटी के लिए ऑटोमेटिक टॉय कार बनाई है बल्कि चीनी खिलौनों के बहिष्कार को भी बल दिया है। बता दे ये मामला पूणे का है जहां 6 साल की तंजीला परिवार के साथ मुंबई गई तो वहां एक मॉल में बच्चों को टॉय कार चलाता देख उसका मन मचल गया. नन्हीं तंजीला ने पिता से टॉय कार की जिद कर डाली। जिसके बाद जावेद शेख ने अपनी लाडली के लिए खुद ही टॉय कार बनानी शुरु कर दी।

#MakeInIndia #ToyCar #OneindiaHindi

Recommended