गंगेरू में मामूली विवाद को लेकर युवक की पिटाई

  • 4 years ago
शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई| आरोप है कि खेत पर बैठे कि युवक के साथ गांव के ही 2 व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने घायल युवक का मेडिकल कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी फरमान ने बताया कि वह अपने खेत में ही बैठा हुआ था तभी खेत के ही दो पड़ोसी शादाब व नफीस पुत्र मुन्ना उर्फ शरीफ ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी| जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया घायल की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने मामले की सूचना घायल के परिजनों को दी घायल के परिजनों ने घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया है। घायल के परिजनों ने भी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Recommended