हरदोई: डबल मर्डर मामले में एसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
  • 3 years ago
पाली, हरदोई। थाना क्षेत्र के राम्पुरा खम्हरिया गांव में पुरानी रंजिश में दो सजातीय पक्षों में हुए विवाद के बाद डबल मर्डर मामले को लेकर पुलिस विभाग सतर्क है। एसपी, एएसपी सहित सीओ ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की एवं थाना पुलिस ने पूर्व प्रधान पति सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। पाली थाना क्षेत्र के राम्पुरा खम्हरिया गांव में शनिवार रात दो सजातीय पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो सगे भाइयों की जान चली गई। जुए के फड से शुरू हुए विवाद कि जब तह गए तब जानकारी पता चला कि 5 नवंबर 1994 को उपरोक्त गांव के प्रधान पति विजय सिंह के चाचा शंभू पुत्र वीर सहाय की हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर गांव के ही मुकेश व सुनील के परिवार से दुश्मनी चल रहे थी। शनिवार रात जुए के फड पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जिसके बाद विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में मुकेश 33 वर्ष व सुनील 28 वर्ष को गोली लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया परन्तु रास्ते में दोनों की मौत हो गई।
Recommended