ऐसे अनोखे तरीके से दीपावली आपने कभी नहीं मनाया होगा

  • 4 years ago
ऐसे अनोखे तरीके से दीपावली आपने कभी नहीं मनाया होगा
#Anokha tarike se #Diwali #aapne kabhi nahi #manaya hoga
हमीरपुर के बरगवां गाँव मे दीपावली के पावन पर्व पर मेला दिवारी नृत्य एवँ लोकगीत का कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हमीरपुर संतराम राजपूत ने किया व उनके साथ दृगपाल राजपूत ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे ।लोकगीत पार्टी में भगत राजा द्वारा व क्षेत्र के सभी मोनियो ने आनन्द लिया।जसमें हजारो दर्शक मौजूद रहे। सरीला नगर के बिपार्क के पास सुबह करीब 9 बजे से नगर के मोनीओ ने बछिया ली साथ ही पहाड़ी तालाब बाले बजरंग बली मंदिर में दिवारी नृत्य एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया।बजरंग बली मंदिर में क्षेत्र व् नगर के मौनिया मंदिर में दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुँचते है।इसलिये यहाँ पर दिवारी व् भजन कीर्तन होते है और कार्यक्रम देखने के लिए काफी सँख्या में भीड़ मौजूद रहते है।

Recommended