राजबाड़ा झुकने की खबर का निगम आयुक्त ने किया खंडन, कहा- स्ट्रक्चर जैसा पहले था वैसा ही अभी भी है

  • 4 years ago
राजवाड़ा के झुकने की खबर का निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि यह खबर अफवाह के समान है। उन्होंने कहा कि राजवाड़ा के स्ट्रक्चर को चेक करने के लिए चेन्नई आईआईटी के प्रोफेसर अरुण मेनन को बुलाया गया है। उन्होंने भी अब तक जो जानकारी दी है उसके अनुसार राजवाड़ा का स्ट्रक्चर जैसा पहले था वैसा ही अभी भी है। श्रीमती पाल ने कहा कि राजवाड़े का जीर्णोद्धार कार्य दीपावली बाद प्रारंभ किया जाएगा।

Recommended