इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया

  • 4 years ago
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने सपना कक्कड़ और विभा श्रीवास्तव और कुमकुम गुप्ता के साथ मिलकर लोगो से ये अपील की। नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा ये संदेश दिया गया कि हम सब मिलकर प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाए। दीप जलाए धरा पर एक वृक्ष लगाए और पटाखों को न जलाए प्रदूषण से धरती को बचाए। इस संदेश को नवदिशा के सभी सदस्यों ने लोगो तक पहुँचाया।

Recommended