इस संस्था ने कुम्हारों के लिए किया यह काम

  • 4 years ago
इस संस्था ने कुम्हारों के लिए किया यह काम
#Is sanstha ne #Kumharo ke liye #Kiya Yah kaam
उन्नाव आज का दिन कुम्हारों के लिए खास दिन था। जब हिंदू जागरण मंच ने दिवाली के पहले उनकी अच्छी दिवाली के इंतजाम कर दिए। सड़क किनारे बेच रहे कुम्हारों के सारे दीए व मिट्टी के बर्तन मंच के पदाधिकारी व प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने खरीद कर आम लोगों के बीच बीच में वितरण कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चाइनीज आइटम का बहिष्कार कर सभी लोग कुम्हारों के दिए खरीदे और उनका उपयोग करें। जिससे कुम्हारों की भी दीवाली अच्छी हो ।

Recommended