बिहार चुनाव में पीएम मोदी और चिराग पासवान के बीच मैच फिक्‍स था : चरण सिंह सापरा 

  • 4 years ago
हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? इन सवालों पर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता चरण सिंह सापरा ने कहा, हमने भी कई राज्यों में उपचुनाव जीता है. कोरोना से संक्रमित होकर मरे लोगों की जिम्मेदारी भी वर्तमान सरकार की ही होगी. बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी और चिराग पासवान के बीच पहले से मैच फिक्सिंग हो गई थी.#ModiMagic #DeshKiBahas