पीपीएल लीग में संजय जगदाले की टीम ने बनाई बढ़त, चारों टीमों में हो रहा रोमांचक मुकाबला

  • 4 years ago
इंदौर नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से प्लास्टिक प्रीमियर लीग शुरू की थी। निगम के इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम आने लगे है। नगर निगम ने पीपीएल लीग में क्रिकेट जगत की चार हस्तियों की टीमें तैयार की थी, जिसमें फिलहाल संजय जगदाले की टीम फिलहाल सबसे आगे चल रही है। दरअसल इंदौर नगर निगम स्वच्छता का पंच लगाने की कवायद में जुटा है। इस बार शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए भी निगम कड़ी कवायद कर रहा है। इसी कड़ी में आईपीएल की तर्ज पर इंदौर में पीपीएल लीग की शुरुआत की गई थी। पीपीएल लीग में क्रिकेट जगत से जुड़ी 4 हस्तियों की टीमें बनाई गई थी। नगर निगम ने जाने माने क्रिकेटर संजय जगदाले ,नमन ओझा, सुशील दोषी और अमय खुरासिया की टीमें को शहर से प्लास्टिक इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी है, जो टीम सबसे ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा करेगी, वही टीम विजेता बनेगी। चारों टीमों के बीच जारी इस मुकाबले में संजय जगदाले की टीम सबसे आगे दिखाई दे रही है, जबकि लगातार प्लास्टिक वेस्ट उठाने के मामले में चारों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिल रहा है।