राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

  • 4 years ago
शामली के कांधला कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिला सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रमोद कुमारी ने महिला स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान को अखंड रखने के लिए छात्राओं एवं प्राध्यापकों को शपथ दिलाई। प्राचार्य प्रमोद कुमारी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति बहुत अच्छी पहल है, यदि हम इसी प्रकार समाज के लोगों को जागरूक करते रहे तो सभी लोगों की मानसिकता में धीरे-धीरे बदलाव आयेगा। उन्होंने छात्राओं को अपने आस-पास के लोगों को भी महिला सम्मान एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डाक्टर दीप्ति चौधरी, डाक्टर अंशु सिंह सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

Recommended