College Educatio n : पांच संस्थाओं के साथ हुए एमओयू

  • 4 years ago
कॉलेज शिक्षा विभाग शुरू करेगा स्किल रेडियो
10 हजार युवाओं को मिलेगी नवीन तकनीक पर आधारित सूचना
महिला शिक्षिकाओं को किया जाएगा गल्र्स एम्पावरमेंट के लिए प्रशिक्षित

जयपुर।
प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सूचना प्रोद्योगिकी सहित विभिन्न नवीन तकनीक से रूबरू करवाने के लिए और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने हाल ही में पांच एमओयू किए हैं। विभाग ने यह पांच एमओयू पांच विभिन्न संस्थाओं के साथ किए हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग में नवाचार और कौशल विकास के प्रभारी विनोद भारद्वाज ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप कॉलेज शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए इस प्रकार के नवाचार किए जा रहे हैं जो कॉलेजों में पढ़ रहे तकरीबन 12 लाख विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। जिससे अधिक से अधिक युवाओं का भविष्य सुधारा जा सकेगा।