विवाहिता ने छत के कुंडे से लगाई फांसी, पर पैर जमीन पर घुटनों तक मुड़े हुए थे कैसे ?

  • 4 years ago
फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बुढ़नामऊ निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से हुई मौत, परिवार वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का लगाया आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुरालियों पर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज |

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नामऊ निवासी हिमांशु पुत्र सर्वेश सिंह की पत्नी नीलू ने देर रात्रि छत में लगे कुंडे से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | वही सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया है | मृतका नीलू का विवाह 16 अप्रैल 2019 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हिमांशु के साथ हुआ था | घटना की पृष्ठभूमि पर जाकर अगर गौर करें तो विवाहिता ने छत के कुंडे से फांसी लगाई है तो दूसरी तरफ फांसी पर लटक रही विवाहिता के पैर जमीन पर घुटनों तक मुड़े हुए रखे हैं | तथा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांचपड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

मामले पर मृतका के पिता जगजीवन पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी मलिकापुर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज ने ससुरालियों के ऊपर दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है | फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में मृतका के पिता ने कहा है कि उसने अपनी पुत्री नीलू की शादी हिमांशु पुत्र सर्वेश चंद्र निवासी बुढ़नामऊ के साथ दिनांक 16.04. 2019 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी शादी में मैंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था परंतु शादी में दिए गए दान दहेज से पति हिमांशु, सास मनोरमा, ससुर सर्वेश चंद्र, देवर सुधांशु संतुष्ट नहीं थे और मेरी पुत्री नीलू से अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपया व मोटरसाइकिल की मांग करते थे मेरी पुत्री द्वारा ₹2 लाख व मोटरसाइकिल देने से मना करने पर उसे मारते पीटते तथा प्रताड़ित करते थे मेरी पुत्री जब घर आती तो अतिरिक्त दहेज की मांग ब प्रताड़ित करने की बात बताती थी | मैंने कई बार अपनी पुत्री की ससुराली जनों को समझाया परंतु तो लोग बगैर अतिरिक्त दहेज के लिए मानने को तैयार नहीं हुए | लगभग 1 माह पूर्व मेरी पुत्री ने एक पुत्र को जन्म दिया दिनांक 8.11. 2020 समय सायं 7:00 बजे मेरी पुत्री ने मुझे फोन किया तथा कहा कि चारों लोग मुझे मार पीट रहे हैं तथा कह रहे क्या जान से मार देंगे तू अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल का 2 नहीं दिलवाएगी | इस पर मैंने अपनी पुत्री से फोन पर कहा कि मैं सुबह आऊंगा तुम परेशान मत हो | वहीं रात्रि11:30 बजे बहनोई ने फोन से सूचना दी कि नीलू ने फांसी लगा ली है और मृत्यु हो गई है | इस पर मैं अपने परिवार के साथ अपनी पुत्री की ससुराल आया तो मैं देखा मेरी पुत्री छत के गुंडे से लटकी थी तथा उसके पैर जमीन पर रखे थे | उक्त लोगों ने मेरी पुत्री को अतिरिक्त दहेज ना मिलने के कारण हत्या करके लटका दिया है

वहीं मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव बोलना मऊ निवासी नीलू पुत्री जगजीवन ने रात्रि लगभग 11:00 बजे छत के गुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वहीं मृतका के पिता जगजीवन की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के विरुद्ध क्राइम नंबर 393 बटा 20 धारा 498 ए 304 3 बटा 4 डीपी एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

Recommended