London जाने वाली दो Air India flight को मिली धमकी, Delhi Airport की बढ़ी सुरक्षा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Two Air India flights from Delhi to London have been threatened. This threat has been given by the Khalistan organization. Sikh for Justice terrorist Gurpatwant Singh has given. The security of Delhi's Indira Gandhi Airport has been increased after the threat. DCP Rajeev Ranjan of Delhi Airport says that such threats have been reported. Delhi Police is on alert, security has been increased.

दिल्ली से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की दो फ्लाइट को धमकी मिली है. ये धमकी खालिस्तान संगठन की ओर से दी गई है. सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह ने दी है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. दिल्ली एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन का कहना है कि इस तरह की धमकी की जानकारी मिली है. दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है, सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

#AirIndiaFlight #IGIAirport #DelhiPolice

Recommended