kangna Ranaut के खिलाफ Jawed Akhtar ने दर्ज कराई FIR| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Lyricist Javed Akhtar has filed a criminal complaint against actress Kangana Ranaut for defamatory statements against him on various news channels. Akhtar alleges that Ranaut in an interview to a new channel caused harm to his reputation through her statements.


हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है। अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल कंगना के खिलाफ मशहूर सिंगर जावेद अख्तर ने स्थानीय कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया है कि टेलीविजन पर दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ गलत टिप्णियां कीं है। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

#KangnaRanaut #JawedAkhtar #FIR

Recommended