चीन का गुलाम देश है पाकिस्तान : अवनिजेश अवस्थी

  • 4 years ago
फ्रांस (France) की वायुसेना ने अफ्रीकी देश माली (Mali) में सक्रिय अलकायदा (Al Queda) के आतंकवादियों पर हवाई हमला बोला है. फ्रांसीसी वायुसेना के मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमानों ने मध्‍य माली में मिसाइलें दागीं, जिससे 50 इस्‍लामिक आतंकवादियों की मौत हो गई. वहीं, चीन में मस्जिदों के गुंबद ध्वस्त किए जा रहे हैं. मुस्लिम मजहबी स्थल को 'शौचालय' में बदला जा रहा है. निंगजिया प्रांत के नानगुआन मस्जिद का गुंबद तोड़ा गया.
#FinalStrikeOnTerrorism #DeshKiBahas

Recommended