कैराना विधायक ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में पुलिस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

  • 4 years ago
शामली: कैराना विधायक नाहिद हसन ने प्रदेश के राज्यपाल को दिए ज्ञापन में गांव जहानपुरा निवासी व्यक्ति से 20 हजार रूपये लेकर छोडने, शादी के दौरान हुई कहासुनी के बाद तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे| पीडित व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखने, गांव मन्ना माजरा निवासी महिला को हवालात में रखने सहित पीडितों की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए, निक्षपक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। कैराना विधायक नाहिद हसन का कैराना पुलिस के साथ चल रहा टकराव ज्ञापन के बाद खत्म हो गया। प्रदेश के राज्यपाल को दिए ज्ञापन में विधायक ने कहा कि गत 27 अक्टूबर को गांव जहानपुरा निवासी राशिद पुत्र यामीन को पकडकर हवालात में बंद किया गया, लेकिन बाद में 20 हजार रूपये लेकर छोड दिया गया। यही नही उसी दिन कस्बा ऊन से कैराना में शाकिर पुत्र शकील निवासी मौहल्ला अंसारियान के रिश्तेदारों के यहां आई बारात में हुई मारपीट के बाद शिकायत लेकर पहुंचे शाकिर को ही उल्टा हिरासत में लिया गया। गत 25 अक्टूबर को गांव मन्ना माजरा निवासी रहीसा के घर में घुसकर महिला को उठाया गया और हवालात में।

Recommended