अनोखा फरियादी: वीडियो देख रह जाएंगे दंग

  • 4 years ago
डीएम आफिस शाहजहांपुर के बाहर पहुचा अनोखा फरियादी। 'मैं तेरे दर पर आया हूं' गाना गाकर डीएम से मदद की लगाई गुहार। फरियादी मांग रहा था मदद, लोग करने लगे मनोरंजन। ग्रामसभा की जमीन पर हो रहा था अवैध कब्जा, फरियादी ने कब्जा करने वालों को रोका था, तब फरियादी ने कहा कि, जिसकी जमीन है, उस तक सूचना पहुंचाना मेरा काम है। कब्जे की शिकायत करने के बाद भी किसी अधिकारी ने नही सुनी। यही कारण है कि आज फरियाद का ये तरीका अपनाना पड़ा। थाना खुटार क्षेत्र में ग्रामसभा की जमीन पर हो रहा है कब्जा।

Recommended