गोकशी करते हुए तीन व्यक्ति पकड़े गए

  • 4 years ago
 बिलग्राम हरदोई: दिनांक 24 व 25 अक्टूबर की रात्रि करीब ग्राम जरौली शेरपुर में गोकशी की सूचना प्राप्त हुई| मौके पर करीब 90 किलो गोमांस, फारुकी बगिया में पाया गया| जिस के संदर्भ में मुकदमा अपराध संख्या 552/ 2020 धारा 3/ 5 / 8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया| अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश जारी थी जिसमें दिनांक 2 नवंबर को सफलता प्राप्त हुयी| गोकशी करने वाले तीन व्यक्ति शाहिद पुत्र बशीर नूर मोहम्मद उर्फ़, नूरई पुत्र रसीद, मोइनुद्दीन पुत्र जमरूद्दीन निवासी गण ग्राम जरौली शेरपुर को ग्राम जरौली शेरपुर से आने वाली नहर पटरी पर गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू गणाँसा बरामद हुआ| तथा उनकी निशान देही पर खंदेल बरामद की गई| यह लोग मोटरसाइकिल से जाकर विभिन्न जगहों पर ले जाकर बेचने की बात स्वीकार कर रहे हैं| उपरोक्त गौकशी करने वाले अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है| अन्य अभियुक्त गण की तलाश जारी है| 

Recommended