निर्दलीय प्रत्याशी राजवीर धाकड़ ने नुक्कड़ सभा को किया सम्बोधित

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश/जौरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से ,कैलारस में निर्दलीय प्रत्याशी राजवीर धाकड़ ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा ,कि मैं बिकने वाला प्रत्याशी नहीं हूं मुझे एक बार जनता अपना बोट दे, आने वाली 3 नवंबर को उपचुनाव में मेरा चुनाव चिन्ह फुटबॉल पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं, और लोगों से कहा, आप ने सभी पार्टियों को देखा होगा बीजेपी कांग्रेस और बीएसपी को देखा बार-बार और मुझको देखो एक बार अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं चिकित्सा के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, बेरोजगारी, विकास के क्षेत्र में, कार्य करूंगा, इस अवसर पर उनके साथ सभा में उपस्थित अभिषेक धाकड़, दिलीप धाकड़, सूरज धाकड़, संजय धाकड़, शिव शंकर, अविनाश किरार, दिनेश, राम अवतार धाकड़, ज्ञानेश, रामदीन धाकड़, इत्यादि गण मौजूद रहे।

Recommended