निकिता हत्याकांड पर महापंचायत के बाद भीड़ का बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • 4 years ago
फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस को लेकर महापंचायत बुलाई गई। सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया है कि 21 साल की नीकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। जिसके बाद रविवार को उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। ये लोग निकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गई थी कि पुलिस को उन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी। पुलिस को महापंचायत के समय इस बात का अंदाजा नहीं था कि हालात इतने बिगड़ जाएंगे। महापंचायत के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए। उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को पहले उन्हें कंट्रोल कर लाठीचार्ज करना पड़ा। बाद में पुलिस ने पंचायत के कुछ लोगों से बात कर, उन्हें समझा बुझाकर हाईवे से वापस भेजा दिया।

Recommended