मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर चला बुलडोजर, ढहाया प्रथम तल

  • 4 years ago
गाजीपुर:- रविवार की सुबह एडीएम और एसपी सिटी के नेतृत्व में 7 बजे से प्रशासन ने शुरू की ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई - जेसीबी और पोकलेन ने प्रथम तल गिराया, नीचे की दुकानों समेत 70 फीसदी भाग किया जाएगा ध्वस्त - नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड ने अपील को खारिज करने के बाद दिया था ध्वस्तीकरण का दिया था आदेश - महुआबाग व मिश्रबाजार को चारो तरफ से बैरिकेडिंग, किसी को भी जाने की अनुमति नही।

Recommended