अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

  • 4 years ago
इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन आज जनपद मे अकीदत और सादगी के साथ मनाया गया। जुलुस में इस्लामी परचम और इस्लामी नारो की सदाओं से माहौल अकीदत से भर गयाकोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जुलूस निकाला गया है ! सम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारा की मजबूत झलक दिखी। विभिन्न मजहब के लोगो और राजनैतिक दलों ने जगह जगह पर जुलूस मे सम्मिलित लोगो का गर्मजोशी के साथ जलपान कराकर इस्तकबाल किया। इस दौरान प्रशासन की शान्ति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे।
इस्लाम धर्म के संस्थापक मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश की खुशी मे जुलूस ए मुहम्मदी सादगी के साथ नगर में निकाला गया ! मुख्यालय के कस्बा समद नगर की दरगाह अब्बा हुजूर के आस्ताने से जुमा की नमाज के बाद जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया जिसमे सभी मुस्लिम भाई इस्लामी लिबास मे नजर आये। जुलूस में हाजी अरबी लिबास में थे तो वहीँ छोटे-छोटे बच्चे भी रंग-बिरंगे लिबासों में जुलूस में शामिल हुए ! सभी के हाथों में इस्लामी परचम था और सभी इस्लामी नारों को बुलंद कर रहे थे ! शहर के समदनगर से उठा जुलूस भटीपुरा, मकानियापुरा होते हुए प्रमुख चौराहों आल्हा चौक, ऊदल चौक पहुंचा ! जगह-जगह जुलूस का हिन्दु और सिक्ख भाइयो ने स्टॉल लगाकर स्वागत किया ! शाम तक चले जुलूसे मुहम्मदी में इस्लाम के पैगम्बर की यौमे पैदायश की खुशियां मनाई गई ! शहर काजी आफाक हुसैन ने कोरोना महामारी से बचाव की लोगो से अपील की है !

Recommended