Sonu Sood ने Twitter पर क्यों लिखा सहानुभूति से पेट भरते, तो कभी कोई भूखा नहीं सोता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Bollywood actor Sonu Sood, who has come forward during the corona virus lockdown, has helped the common people in this way, the praise of him is less. Not only during lockdown but Sonu Sadu is still seen helping people. Not only this, Sonu Sood remains in the headlines for the day he brought his tweet. Recently another tweet of Sonu Sood is going viral. Sonu Sood wrote in tweeting, "Feeling filled with sympathy ... So nobody ever sleeps hungry.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान आगे आकर जिस तरीके से आम लोगों की मदद की है, इसको लेकर उनकी जितनी भी तारीफ कि जाए कम है. सिर्फ लॉकडाउन के दौरान ही नहीं बल्कि सोनू सदू अब भी लोगों की मदद ही करते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सोनू सूद अपने ट्वीट को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सोनू सूद का एक और ट्वीट वायरल हो रहा है. सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सहानुभूति से पेट भरते..तो कभी कोई भूखा नहीं सोता.

#SonuSood #SonuSoodTweet #TweetViral

Recommended