Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/30/2020
आखिरकार इमरान खान के मंत्री फवाह चौधरी ने मान लिया कि पुलवामा हमला पाकिस्‍तान ने कराया था. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था और उसके जवाब में 26 फरवरी को भारत की ओर से बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की गई थी. भारतीय जांबाज अभिनंदन वर्तमान ने मिग लड़ाकू विमान से ही पाकिस्‍तान के एफ-16 को मार गिराया था. इसी दौरान वे इजेक्‍ट होकर LOC के उस पार चले गए और पाकिस्‍तान ने उन्‍हें पकड़ लिया. इसके बाद भारत ने कूटनीतिक दबाव बनाया तो पाकिस्‍तान के मंत्रियों के पैर कांपने लगे. पाकिस्‍तान का मानना था कि अभिनंदन को न छोड़ने पर भारत रात के 9 बजे अटैक कर देगा. इससे पहले पूर्व भारतीय वायुसेनाध्‍यक्ष बीएस धनोवा ने माना था कि भारत ने पाकिस्‍तान के फॉरवर्ड पोस्‍ट को तबाह करने की प्‍लानिंग कर ली थी. अब भारत का डर पाकिस्‍तान के संसद के अंदर भी दिखने लगा है. #AbhinandanModi #DeshKiBahas

Category

🗞
News

Recommended

19:27