छोटी काली सिंध नदी पर बन रहे ब्रिज का स्लैब डालते समय एक हिस्सा ढहा: काम कर रहे 5 मजदुर हुए घायल

  • 4 years ago
उज्जैन में हादसा छोटी काली सिंध नदी पर बन रहे ब्रिज का स्लैब डालते समय एक हिस्सा ढहा काम कर रहे 5 मजदूर हुए घायल|  उज्जैन जिले के तराना तहसील में आगर रोड स्थित पाठ के पास एक निर्माण दिन ब्रिज का किस्सा ढह गया हादसे में 5 मजदूर के घायल हो गए| बताया जा रहा है कि छोटी कालीसिंध नदी पर नए ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है गुरुवार को एक हिस्सा पर स्लैप डालने का काम चल रहा था|  इसी स्लिप आधा ही डाला था कि अचानक भरभरा कर ब्रिज गिर गया स्लैब के ऊपरी हिस्से में काम कर रहे मजदूर इसी के साथ नीचे गिरकर घायल हो गए|  जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया मिली जानकारी के अनुसार आगर रोड पर पाठ गांव में छोटी काली सिंध नदी पर बन रहे|  निर्माण दिन पुल पर कानपुर डालने का काम चल रहा था शाम के समय अचानक करीब 15 मीटर का हिस्सा धराशाई हो गया पुल के साथ ही 5 मजदूर नीचे गिरकर घायल हो गए| इन्हें तत्काल उज्जैन के निजी अस्पताल पहुंचाया गया ब्रिज के धराशाई होते ही कांग्रेसी विधायक महेश परमार कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और ब्रिज की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए धरने पर बैठ गए| 

Recommended