13 दिन बाद भी PM रिपोर्ट नही, आभा जैन की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की जान गई थी

  • 4 years ago
शुजालपुर सीटी केयर हास्पीटल में डाँक्टर आभा जैन की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की जान गई थी।जिस केश में प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे उसी में देखिए लापरवाही का आलम। 13 दिन बाद भी आज तक नही आई pm रिपोर्ट न ही बनाये गए जांच दल ने की कोई कार्यवाही। कही ये केष दबाने की साज़िश तो नही ऐसा लगता है कि पैसा बोलता है साहेब। जिला चिकित्सा अधिकारी दीपक पीप्पल ने प्रथम जांच में ही मीडिया के सामने बोला कि इमरजेन्सी के चलते महिला का ऑपरेशन किया था जिसमें उनकी मोत हो गई। किन्तु वास्तविकता में आशा मीणा नाम की महिला का ईलाज आभा जैन के पास एक माह पूर्व से चल रहा था। ओर पुर्व नियोजन कर महिला को ऑपरेशन करने का समय आभा जैन द्वारा दिया गया था फिर इमरजेन्सी कैसी। आगे देखना यह है कि गरीब को न्याय मिलेगा या फिर मामला रफा-दफा कर दिया जायेगा।

Recommended