टेंशन चौराहे से ग्यारस के दिन माताजी का जुलूस निकाला गया

  • 4 years ago
शाजापुर: टेंशन चौराहे से माताजी ग्यारस के दिन माता जी को जुलूस निकालकर माताजी को नम आंखों से दी विदाई|  चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नदी पर पहुंचेगा| प्रत्येक वर्ष इस वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्यारस पर माता का जुलूस निकाला जा रहा है कोरोना काल देखते हुए भी कम नहीं हुई भक्तों की श्रद्धा भक्त माता के भजनों मे झूमते हुए नजर आए| 

Recommended