Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/27/2020
घर के अंदर इस हाल में मिली बुजुर्ग महिला, पुलिस जाँच में जुटी
#Ghar ke ander #Is haal me mili mahila #Police janch me juti
मामला हमीरपुर जनपद के बिवाँर थाना क्षेत्र के बाँधुर खुर्द का है जहाँ बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है गावो वालो ने बताया कि बुजुर्ग महिला घर मे अकेली रहती थी महिला के तीन बेटे घर से बाहर रहते है किसी कार्यक्रम को लेकर गावो के ही कुछ लोग बुजुर्ग महिला के घर बड़ी कड़ाई मांगने उसके घर गये थे लेकिन काफी देर तक दरबाजा न खोलने पर गावो वालो ने खिड़की से झाँक कर देखा तो बुजुर्ग महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी तब जा कर गांव के लोगो ने पुलिस को खबर दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने छत से चढ़ कर दरबाजा खोला और शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी फिलहाल मौके पर पुलिस अधीक्षक व सीओ मौदहा भी पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया है अभी तक मौत का कारण स्पष्ठ नही हुआ पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ठ होगा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Category

🗞
News

Recommended