सरोजनी नायडू पार्किंग का मामला: कर्मचारियों से हथियारों के बल पर लूटी गई थी मर्सडीज, वापस लाए

  • 4 years ago
मर्सडीज गाड़ी नंबर यूपी 32 ईपी 7777 जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है, वह गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद एलडीए के पार्किंग में तैनात कर्मचारियों से हथियारों के बल पर लूट कर ले जाई गई थी। जब प्राधिकरण की ओर गाड़ी बाहर कर दिए जाने का मुकदमा दायर करवाया गया तो ये गाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मामले में एलडीए के कर्मचारी दबी जुबान में मोइनुद्दीन गैंग की दबंगई बता रहे हैं मगर इस बात को पुलिस में दी गई, तहरीर का हिस्सा बनाने से एलडीए के अफसर घबराए हुए हैं। प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार यादव की ओर से दर्ज मुकदमे में उल्लेख है कि जब संदिग्ध गाड़ियों की बात सामने आई तब कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत कर के गाड़ी नंबर यूपी 32 ईपी 7777 पार्किंग से निकाल ली गई। एलडीए के सूत्र बताते हैं कि छापे के एक दिन पूर्व शाम को ये गाड़ी हथियारों के बल पर यहां से निकाली गई थी। जिसकेे बाद ये पूरा खुलासा हुआ था। दूसरी ओर इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार ने बताया कि जो मर्सडीज गायब हुई थी, वह एलडीए अफसराें के छापे के बाद नहीं छापे के पहले ही निकाल ली गई थी। 

Recommended