Bigg Boss 14 में उठा Nepotism का मुद्दा, Kumar Sanu के बेटे पर भड़के Rahul Vaidya | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Since the death of Sushant Singh Rajput, the issue of nepotism in the entertainment industry has come up with much outspokenness. The issue of nepotism is going to come up in Bigg Boss 14 this week. Jaan Kumar Sanu, son of famous singer Kumar Sanu, is in Bigg Boss house these days. Jaan can often be seen forging friendships with Nishant and Nikki Tamboli at home. But Nikki Tamboli makes fun of him in everything and he still fosters friendship with her. But singer Rahul Vaidya has raised the issue of nepotism.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी मुखरता के साथ सामने आया है. इस हफ्ते बिग बॉस 14 में भी नेपोटिज्म का मुद्दा सामने आने वाला है. मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू इन दिनों बिग बॉस हाउस में हैं. जान को अकसर घर में निशांत और निक्की तम्बोली के साथ दोस्ती गांठते हुए देखा जा सकता है. लेकिन निक्की तम्बोली हर बात में उनका मजाक बनाती है और वो फिर भी उसके साथ दोस्ती का दंभ भरते हैं. लेकिन सिंगर राहुल वैद्य ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है.

#BiggBoss14 #RahulVaidya #Nepotism

Recommended