दशहरा पर युवा कलाकारों ने एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म से दिया एक ज़रूरी संदेश, देखिए ये खास प्रस्तुति

  • 4 years ago
"अपने अंदर के रावण का दहन करो.. ताकि किसी सीता के लिए लक्ष्मण रेखा ना खींचनी पड़े।" यह संदेश इंदौर के कुछ युवा फिल्मकारों ने अपनी एनिमेटेड शार्ट फिल्म से दिया है। ज्ञात हो की यह फिल्म बहुत ही कम समय में बनाई गई है परंतु बहुत ही दिलचस्प रूप से अपनी बात कहने में पूरी तरह से खरी उतरी है। 'लैंस्टर प्रोडक्शंस" की यह फिल्म ज़रूर आपका मन मोह लेगी। आप इसे यूट्यूब (youtube) पर भी देख सकते है: https://www.youtube.com/watch?v=0165RGwW2zM&feature=youtu.be

Recommended