किसान को जहरीले सांप ने काटा, मृत्यु

  • 4 years ago
मामला है फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना के गाव ढकपूरा का ,जहा 45 बर्षीय कोमल सिंह को जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी ,बताया जाता है ,कोमल सिंह रात्रि 8 बजे के करीव खेत मे शौच के लिये गए थे ,इसी दौरान जहरीले सांप ने पैर में काट लिया ,जिनको उपचार के लिये ट्रामा सेंटर लाया गया ,जहा उपचार के दौरान कोमल सिंह की मौत हो गयी ,घटना से परिबार में कोहराम मच गया है। सांप के काटने से फैजाबाद में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है लोगों का कहना है कि अस्पताल में सांप के काटने का इलाज समय से नहीं हो पाता है जिसके चलते लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

Recommended