पंडालों में आस्था के नाम पर आपराधिक गतिविधियां

  • 4 years ago
एंकर जबलपुर में जहां नवरात्रि में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है वही देवी पंडालों में आस्था के नाम पर आपराधिक गतिविधियां भी हो रही है।ऐसे ही मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब तिलवारा पुलिस की टीम एक देवी पंडाल में पहुंची।पुलिस ने पंडाल के पीछे चल रहे जुए के फड़ को देख और वहां से 10 जुआरी करीब 8 हजार रुपयों और ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर लिए।पुलिस का कहना है कि पंडाल के पीछे जुआरी जुए की 2 फड़ लगाकर अपना शौक पूरा कर रहे थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। 

Recommended