IPL 2020: Jasprit Bumrah को पीछे छोड़ते हुए Sandeep Sharma हुए इस खास क्लब में शामिल| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Sunrisers Hyderabad did an excellent job to restrict Kings XI Punjab to just 126 runs after David Warner opted to bowl fist in the 43rd match of the Indian Premier League at the Dubai International Stadium. SRH bowler Sandeep Sharma set the tone in the powerplay and became the fourth-fastest seamer to 100 IPL wickets. Mandeep Singh became Sharma's target to reach the milestone.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 43 में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। संदीप शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में लिए पहले विकेट के साथ ही संदीप शर्मा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।



#IPL2020 #SandeepSharma #JaspritBumrah

Recommended