सोसायटी द्वारा खाद नहीं देने पर गाँव रनाहेड़ा व बादरखा के किसानो ने सांसद से की शिकायत

  • 4 years ago
सोसायटी द्वारा खाद नहीं देने पर गाँव रनाहेड़ा व बादरखा के किसानो ने सांसद से की शिकायत, सांसद ने तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। यहाँ सांसद अनिल फिरोजिया से मुलाकत कर समस्या बताई। दरअसल किसान रनाहेड़ा व बादरखा गाँव के रहने वाले है और उनकी समस्या है की सोसायटी में खाद रखा हुआ है बावजूद इसके संचालक खाद नहीं दे रहा है। सांसद ने कलेक्टर को तत्काल निर्देश दिए की सोसायटी पर कार्यवाही की जाए और किसानो को खाद उपलब्ध कराया जाए। साथ ही खाद की काला बाजारी पर भी रोक लगाई जाए। 

Recommended