शाजापुर कलेक्टर ने नदी कुंड का निर्माण कराकर मूर्ति विसर्जन करने के निर्देश दिए

  • 4 years ago
शाजापुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों, जिला होमगार्ड सेनानी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत दिए गए सलाहकारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। प्राकृतिक जल स्रोतों( नदी, तालाब, पॉण्ड, नाले,कुआं आदि) को प्रदूषण से रोकने के लिए नवदुर्गा पर्व के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए प्रथक से कुंड बनाए और उसमें मूर्ति विसर्जन कराएं। राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा जयंती, दुर्गा पूजा, दीपावली (लक्ष्मी/काली पूजा) छट/सूर्य पूजा, सरस्वती पूजा आदि वृहद कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उक्त काय्रक्रमों के आयोजन उपरांत मूर्ति विसर्जन, पूजा सामग्री का विसर्जन प्राकृतिक जल स्त्रोतों जैसे की नदी, तालाब, नाले, पांड, लेक, कुए में होने से रोकने के लिए पृथक से कुंड की स्थापना की जाए। 

Recommended