मोहन बड़ोदिया नीलगाय के बच्चे को सियार ने पकड़ा ग्रामीण की मदद से बचाया गया

  • 4 years ago
मोहन बडोदिया के ग्राम हरियानी में एक जंगली निलगाय को सियार ने पकड़ कर किया जख्मी| तभी एक ग्रामीण अर्जुन बगड़ावत ने यहा देखा तो उसकी जान बचाई ईर सियार को भगाया| ओर घर पर ले आए ओर ग्राम के डॉक्टर रविन्द्र सिंह राजपूत ने उसका इलाज किया फिर तत्पश्चात मोहन बड़ोदिया कि टीम को को सूचना दी गई| जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घायल नीलगाय को इलाज के लिए अपने साथ ले गए| 

Recommended