त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई

  • 4 years ago
उन्नाव: बांगरमकोतवाली प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की आधारशिला चुनाव है । इसलिए चुनाव निष्पक्ष , शांतिपूर्ण और बिना अवरोध के ही होना चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में मतदान हर नागरिक का मौलिक अधिकार है । इसलिए सभी मतदाता निडर होकर मतदान करें । उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोरोना काल में संपन्न हो रहे है । इसलिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान करें । उन्होंने कहा कि अभी तक विधानसभा क्षेत्र में कुल 397 बूथ थे । लेकिन उचित शारीरिक दूरी बनी रहे इस के लिए 507 बूथ बनाए गए हैं । उन्होंने कहा कि हर मतदाता अपने को सुरक्षित रखते हुए मतदान करें । साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों के नेताओ और कार्यकर्ताओं को भी सलाह दी है कि वे भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर ही चुनाव प्रचार करें । उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना संदिग्ध तथा 80 वर्ष से ज्यादा आयु वालो के लिए इस चुनाव में विशेष व्यवस्था की गई है।

Recommended