बिजली घर में बदमाशों का तांडव, 40 लाखों रुपए के विद्युत उपकरण की लूट

  • 4 years ago
शामली। जनपद में एक बार फिर बिजली घर पर बदमाशों ने पूरी रात तांडव मचा कर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद दिन निकलने पर बिजली कर्मियों ने अपने आप को बंधक मुक्त किया और विभाग व पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना में करीब 40 लाख रुपए का कॉपर के लूट की घटना सामने आई है। वही मात्र 8 दिन पहले थानाभवन थाना क्षेत्र में भी इसी तरीके से करीब 30 लाख की लूट की घटना हुई थी जिसमें अभी तक भी पुलिस के हाथ खाली है। शामली जनपद में बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौतियां दे रहे हैं। जहां पर बदमाशों ने करीब रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक बिजली घर पर बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया तो वहीं करीब 40 लाख रुपए का कॉपर लूट कर ले गए। दरअसल मामला गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गढ़ी अब्दुल्ला का है। जहां पर बिजली घर पर तैनात विद्युत कर्मियों को हथियारों के बल पर पहले एक-एक करके बंधक बनाया और फिर उनसे हथियारों के दम पर स्टोर रूम का ताला खुलवा कर वहां रखे लाखों के कॉपर का तार लूट कर ले गए।

Recommended