डेढ़ साल बाद लापता युवती का शव प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद

  • 4 years ago
उन्नाव। डेढ़ साल से लापता युवती का शव पुलिस ने किया बरामद। प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने शव जमीन से खुदवाया। 02 अप्रैल 2019 को शौच के लिये घर से निकली थी युवती। परिजनों ने 14 अप्रैल 2019 को आरोपी प्रेमी पर लड़की को भगा ले जाने का दर्ज कराया था मुकदमा।प्रेमी की गिफ्तारी होने और उसकी निशानदेही पर मृतका का दफनाया हुआ शव पुलिस ने किया बरामद। पीड़ित पिता ने कपड़े और गले मे पड़े माले से की शिनाख्त। अभियुक्त माखी थाना क्षेत्र के गाँव पंडित खेड़ा का रहने वाला। पुलिस ने बरामद कंकाल को पोस्मार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा। अजगैन क्षेत्र के झखरी पछियावा की निवासी थी मृतका। माखी थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा गाँव से बरामद किया गया शव।।

Recommended