India-US 2+2 talks: 27 Oct को China से निपटने के लिए रणनीति बनाएगा India-America | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India will host the third edition of the two-plus-two ministerial dialogue with the US on October 27, the Ministry of External Affairs announced on Wednesday. US Secretary of State Michael Pompeo and Defence Secretary Mark T Esper will visit India on October 26 and 27 for the talks, it said.

भारत और अमेरिका के बीच 27 अक्टूबर को टू प्लस टू स्तर की बातचीत होगी। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। इसके लिए अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और रक्षा मंत्री टी. एस्पर हिस्सा लेंगे। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। दोनों देशों के बीच टू प्लस टू स्तर की बातचीत का ये तीसरा एडिशन होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले होने वाली इस बातचीत का दायरा सीमित हो सकती है।

#IndiaUS2+2Talks #SJaishankar #RajnathSingh #OneindiaHindi

Recommended