मथुरा: 23 साल बाद तिहरे हत्याकांड में 6 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

  • 4 years ago
मथुरा- 23 साल बाद तिहरे हत्याकांड में आया फैसला। न्यायालय ने 6 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा। मामले में 11 नामजद लोगों के खिलाफ हुई थी FIR।  तत्कालीन प्रधान सुखीचन्द ,बलिकराम व खचेरा की हुई थी मौत। मृतक सुखीचन्द मौजूदा मंत्री लक्ष्मीनारायण के थे रिश्तेदार। 3 की सुनवाई के दौरान हुई मौत 1 चल रहा है फरार। एक को जुबेनाइल कोर्ट ने किया था बरी। 5 मई 1997 को छाता के  गांव गुहारी में हुआ था ट्रिपल मर्डर। जमीनी विबाद में दोनो ओर से हुई थी फायरिंग व पथराव। एडीजे 8 की अदालत संजय कुमार यादव ने सुनाई सजा।

Recommended