गाजीपुर: भाजपा नेता के पुत्र ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, दो घायल

  • 4 years ago
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में बदमाशों ने चाचा-भतीजे के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें चाचा की मौत हो गई। जाबकि भतीजा समेत एक अन्य शख्स घायल हो गया। भतीजे ने बताया कि गोली चलाने वाला स्थानीय भाजपा नेता का पुत्र है। घटना की जानकारी होते ही खुद एसपी गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बोगना गांव में आपसी रंजिश में गांव के ही खुशी नारायण सिंह और अतुल सिंह ने अनिल सिंह, राजकुमार सिंह व एक अन्य पर गोली चलाई है। गोलीबारी में अनिल सिंह की मौत हो गई है, जबकि राजकुमार सिंह व एक अन्य घायल हो गए है। पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर दी जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Recommended