Farmer Bill 2020: Punjab विधानसभा में जोरदार बहस, SAD और AAP ने किया प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The politics of Punjab is hot about the three agricultural laws of the Modi government at the Center. Farmers in Punjab are strongly opposing this bill. In Punjab, Chief Minister Captain Amarinder Singh has called a special session of the House. On the other hand, Shiromani Akali Dal and Aam Aadmi Party are opposing this session. He says that the Punjab government is playing a fix match with the Center.

केंद्र की मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों को लेकर पंजाब की राजनीति गर्माई हुई है। पंजाब में किसान जोरों से इस बिल का विरोध कर रहे हैं। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन के विशेष सत्र को बुलाया है। वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी इस सत्र का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि पंजाब सरकार केंद्र के साथ मिलकर फिक्स मैच खेल रही है।

#FarmerBill2020 #AAP #SAD

Recommended