नाहरगढ़ बायो पार्क : टूट गई तारा और कैलाश की जोड़ी

  • 4 years ago

नहीं रहा नर शेर कैलाश
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है कारण
वन्यजीवों की कब्रगाह बन चुके नाहरगढ़ बायो पार्क में तकरीबन एक साल पहले नाहरगढ़ बायो पार्क स्थित लॉयन सफारी में आए नर शेर कैलाश ने आज दम तोड़ दिया और तारा को अकेला कर दिया। कैलाश को जोधपुर से नाहरगढ़ बायो पार्क लाया गया था। पैदाइश से ही पिंजरे में रहने वाले कैलाश को यहां आकर आजादी की महत्व पता चला और उसकी जोड़ी यहां तारा के साथ बनी। दोनों की एक दूसरे से पहचान हुई। तारा ने उसे जंगल में रहना सिखाया और दोनों को एक दूसरे का सहारा मिला। दोनों के साथ आने से इनका कुनबा बढऩे की भी संभावना बन गई थी जो अब टूट चुकी है। इन दोनों की जोड़ी बायो पार्क स्थित लॉयन सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

Recommended